ग़ाज़ा में मानवीय सहायता से लदे ट्रकों का प्रवेश
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i140422-ग़ाज़ा_में_मानवीय_सहायता_से_लदे_ट्रकों_का_प्रवेश
पार्स टुडे – मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सैकड़ों ट्रक जिनमें मानवीय सहायता का सामान लदा हुआ है, कर्म अबू सालिम और अल-अवजा सीमा-गुज़रगाहों की ओर से ग़ाज़ा पट्टी में प्रवेश के लिए रवाना हुए हैं। कुछ ट्रकों के ग़ाज़ा शहर में पहुँचने की भी पुष्टि हुई है।
(last modified 2025-10-12T13:26:14+00:00 )
Oct १२, २०२५ १८:५३ Asia/Kolkata
  • ग़ाज़ा में मानवीय सहायता से लदे ट्रकों का प्रवेश
    ग़ाज़ा में मानवीय सहायता से लदे ट्रकों का प्रवेश

पार्स टुडे – मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सैकड़ों ट्रक जिनमें मानवीय सहायता का सामान लदा हुआ है, कर्म अबू सालिम और अल-अवजा सीमा-गुज़रगाहों की ओर से ग़ाज़ा पट्टी में प्रवेश के लिए रवाना हुए हैं। कुछ ट्रकों के ग़ाज़ा शहर में पहुँचने की भी पुष्टि हुई है।

रविवार को 400 ट्रक, जिनमें मानवीय सहायता सामग्री थी, कर्म अबू सालिम और अल-अवजा गुज़रगाहों की ओर बढ़े ताकि निरीक्षण प्रक्रिया के बाद ग़ाज़ा पट्टी में प्रवेश कर सकें।


अब तक 90 ट्रक, रफ़ा गुज़रगाह से होकर मिस्र की दिशा से कर्म अबू सालिम और अल-अवजा की ओर प्रवेश कर चुके हैं।

 

यह मार्च माह के बाद पहली बार है कि मानवीय सहायता अल-अवजा गुज़रगाह के माध्यम से गाज़ा में पहुँच रही है। अल-जज़ीरा टीवी चैनल के संवाददाता के अनुसार इन ट्रकों में से कुछ पहले ही गाज़ा शहर में पहुँच चुके हैं।

 

बताया गया है कि रफ़ा गुज़रगाह को मंगलवार को ग़ाज़ा से मरीजों और घायलों की निकासी के लिए खोला जाएगा।


हमास और इसराईली शासन के बीच हुए समझौते के तहत तय किया गया है कि प्रतिदिन 600 ट्रक मानवीय सहायता लेकर ग़ाज़ा पट्टी में प्रवेश करेंगे। mm