भारत में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, 561 की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,906 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,75,468 पर पहुंच गई है।
पीटीआई के अनुसार देश में नए 561 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुछ संख्या 4,54,269 पर पहुंच गई।
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रविवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 1,72,594 रह गई है।
कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 30वें दिन 30,000 से कम हैं और लगातार 119वें दिन 50,000 से भी कम हैं। आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.17 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,134 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। शनिवार को कोविड-19 के लिए 13,40,158 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ ही देश में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 59,97,71,320 हो गयी है।
संक्रमण की दैनिक दर 1.19 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,48,605 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई।