भारत, चुनाव आयोग ने चुनावी अभियान में विस्तार किया
भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव अभियान पर प्रतिबंध की समयावधि में विस्तार का एलान कर दिया है।
नई दिल्ली से भारत की सरकारी सामचार एजेन्सी यूएनआई की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चुनावी अभियान में, रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, मोटर साइकिल और कार रैलियों पर प्रतिबंध की अवधि में विस्तार का एलान कर दिया है।
विस्तार का एलान भारत के चुनाव आयोग ने रविरवार को प्रेस रीलीज़ द्वारा किया।
भारत के चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कुछ नर्मियों का भी एलान किया है। भारत के चुनाव आयोग ने एलान किया है कि प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं में बंद आडिटोरियम की गुंजाइश 50 प्रतिशत और खुले मैदान में 30 प्रतिशत लोग भाग ले सकते हैं।
ज्ञात रहे कि भारत में 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधान सभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान जारी हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए