दंगाई, गुंडों का इलाज केवल भाजपा के पासः नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे परंतु मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी उनके निशाने पर रही और उन्होंने जमकर परिवारवाद के नाम पर हमला किया। भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी सरकार नहीं बनेगी। समूचा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।
उन्होंने कहा कि यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है और योगी जी के नेतृत्व ने जिस प्रकार दंगों को रोका है हमें उसे स्थायी स्वरूप देना है। पीएम मोदी ने कहा, हमें दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!