भारत में बढ़ने जा रहे हैं पेट्रोल और डीज़ल के दामः संचार माध्यम
(last modified Thu, 03 Mar 2022 05:29:14 GMT )
Mar ०३, २०२२ १०:५९ Asia/Kolkata
  • भारत में बढ़ने जा रहे हैं पेट्रोल और डीज़ल के दामः संचार माध्यम

भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के अगले सप्ताह होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार इस देश के उत्तर प्रदेश राज्य में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।

अन्तिम चरण के इस मतदान के बाद उत्तर प्रदेश सहित सभी पांच राज्यों के लिए मतगणना 10 मार्च को होनी है।  ब्रोकरेज कंपनी जे.पी. मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अगले हफ्ते तक राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे। अनुमान है कि इसके बाद ईंधन की दरें दैनिक आधार पर बढ़ सकती हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार अभी पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण कीमतों को नहीं बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में 10 मार्च को चुनावी नतीजों के बाद देशभर में तेल की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है।

भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ के मुताबिक, भारत जो कच्चा तेल खरीदता है उसके दाम एक मार्च को 102 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गए हैं। ईंधन का यह मूल्य, अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से भारत में पेट्रोल पर 9 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जा सकते हैं।

याद रहे कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो चुकी है। इससे तेल कंपनियों को सामान्य मार्जिन हासिल करने को लेकर पेट्रोल व डीजल के दाम में नौ रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स