भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच मुलाकात
भारत विदेश मंत्रालय ने इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग की घोषणा करते हुए कहा है कि यह बैठक दोनों पक्षों को उच्च स्तर पर लगातार और नियमित सहयोग के लिए तैयार करेगी और साथ ही आगे भी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच आज वर्चुअल बैठक होने वाली है। इस दौरान यूक्रेन संकट, दक्षिण एशिया का विकास, इंडो-पैसेफिक की हालात और द्विपक्षीय सहयोग, बातचीत का अहम मुद्दा रहेंगे।
अमेरिका और भारत के बीच आज ही वॉशिंगटन में होने जा रही चौथी 2 + 2 वार्ता से पहले यह वर्चुअल बैठक होगी। इसमें भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे जबकि अमेरिका की तरफ से रक्षा मंत्री लाएड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन शामिल होंगे।
दोनों देशों के नेताओं के बीच यह कूटनीतिक कवायद ऐसे वक्त हो रही है, जब भारत पर रूस से तेल खरीद आगे न बढ़ाने का दबाव पड़ रहा है। एक बयान में कहा गया कि दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मौजूदा गतिविधियों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!