जोधपुर हिंसा से राष्ट्रसंघ भी हुआ चिंतित
जोधपुर की सांप्रदायिक हिंसा पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने गंभीर चिंता जताई है।
भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर नगर में होने वाली सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राष्ट्रसंघ भी चिंतित दिखाई दे रहा है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हम भारत सरकार और वहां के सुरक्षा बलों से अपील करते हैं कि वे इस देश के हर नागरिक को सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध कराएं ताकि वे अपने त्योहारों को आज़ादी के साथ मना सकें। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि भारत में विभिन्न समुदाय एक साथ काम करेंगे।
इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सांप्रदायिक तनाव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि इसेक ज़िम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जालोरी गेट सर्कल पर झंडे को लेकर तनाव पैदा हो गया था जिसमें पथराव भी हुआ। पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के बाद अधिकारियों ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। इसी के साथ शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
बाद में मंगलवार को ईद की नमाज़ के बाद फिर हिंसा हुई जिसके कारण दंगा प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को देर रात के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। हालिया दिनों में भारत के कुछ क्षेत्रों से लगातार सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की ख़बरें आ रही हैं।