भारत में मनाया गया चाबहार दिवस
भारत के मुंबई महानगर में रविवार को "चाबहार दिवस" के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत के जलमार्ग, पोत परिवहन एवं बंदरगाह के मंत्री ने कहा है कि ईरान की चाबहार बंदरगाह, केन्द्रीय एशिया तक पहुंचने का सस्ता और उचित माध्यम है।
भारत के जलमार्ग, पोत परिवहन एवं बंदरगाह के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि चाबहार बंदरगाह को हम ट्रांज़िट के एक ध्रुव मे परिवर्तित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत से केन्द्रीय एशिया तक पहुंचने के लिए यह बहुत सस्ता, छोटा और अति विश्वसनीय मार्ग है। उनका कहना था कि भारत, शहीद बहिश्ती बंदरगाह को एक ट्रांज़िट घ्रुव में बदलकर उत्तर-दक्षिण केरीडोर से जोड़ना चाहता है।
ज्ञात रहे कि उत्तर-दक्षिण कारीडोर बनाने के उद्देश्य से सन 2016 में भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। ईरान के दक्षिणपूर्व में स्थित चाबहार बंदरगाह को भारत और ईरान मिलकर विकसित कर रहे हैं। अपने स्ट्रैटेजिक महत्व के कारण ईरान की चाबहार बंदरगाह खुश्की से घिरे अफ़ग़ानिस्तान, तुर्कमनिस्तान, उज़बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, क़िरक़ीज़िस्तान और क़ज़्ज़ाक़िस्तान जैसे देशों को अन्तर्राष्ट्रीय स्वतंत्र जल से जोड़ता है। इसको मध्य एशिया के लिए भारत की वाणिज्यिक आवागमन केन्द्र के रूप में देखा जाता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए