पाबंदी के बावजूद सच सामने आकर रहता हैः राहुल गांधी
(last modified Wed, 25 Jan 2023 03:48:22 GMT )
Jan २५, २०२३ ०९:१८ Asia/Kolkata
  • पाबंदी के बावजूद सच सामने आकर रहता हैः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सच को चाहे कितना भी क्यों न छिपाया जाए वह सामने आकर रहता है।

गुजरात दंगों के बारे में बीबीसी की डाक्यूमेंट्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी तरह का प्रतिबंध, दमन या लोगों को डराने से सच को रोका नहीं जा सकता।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी ने इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि अगर आप हमारे वेदों को पढ़ेंगे तो देखेंगे कि वहां पर लिखा हुआ है कि सत्य को छिपाया नहीं जा सकता। सत्य हमेशा सामने आ जाता है।

राहुल गांधी का कहना था कि आप प्रेस पर पाबंदी लगा सकते हैं।  आप सीबीआई और ईडी आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन सच को रोक नहीं सकते।  सच अलग ही चमकता है।  उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर हैं जिसमें उनको बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है।

याद रहे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सन 2002 के गुजरात दंगों को लेकर बीबीसी की डाक्यूमेंट्री इस समय विवादों के घेरे में है।  नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार बताने वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उठे विवाद के बीच भारत ने इसे ‘दुष्प्रचार का एक हिस्सा’ बताते हुए हुए सिरे से खारिज कर दिया।  सरकार ने कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे   

टैग्स