अडाणी समूह को लेकर राहुल गांधी के सरकार से सवाल
(last modified Mon, 27 Mar 2023 14:07:38 GMT )
Mar २७, २०२३ १९:३७ Asia/Kolkata
  • अडाणी समूह को लेकर राहुल गांधी के सरकार से सवाल

राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि जनता के पैसे को अडाणी समूह में ही क्यों निवेश किया जा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि देश की जनता के पैसे को अडाणी समूह में निवेश क्यों किया जा रहा है।  राहुल गांधी ने सवाल किया कि सरकार इस मामले की जांच से क्यों डर रही है?

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि एलआईसी की पूंजी अडाणी को, एसबीआई की पूंजी अडाणी को और ईपीएफओ की पूंजी भी अडाणी को।  मोडानी के खुलासे के बावजूद जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों को निवेश क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी इसकी जांच से क्यों डर रहे हैं?

दूसरी ओर अडाणी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध किया।  यह लोग काले कपड़े पहलकर विरोध कर रहे थे।  सांसदों के विरोध के बीच दोनो सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

इसी बीच कांग्रेस के सासंद गोगोई ने कहा है कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता इसलिए समाप्त की गई है ताकि अडाणी को बचाया जा सके।  उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर फर्जी ढंग से लेनदेन करने और शेयरों की क़ीमतों में हेराफेरी सहित कई प्रकार के आरोप लगाए गए थे।  हालांकि अडाणी ग्रुप ने इस सभी आरोपों को झूठा बताया था।