बठिंडा सैन्य केन्द्र पर हमला, मारे गए 4 सैनिक
भारत के एक सैन्य केन्द्र में गोलीबारी के दौरान 4 सैनिक हताहत हो गए।
भारत के पंजाब राज्य के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फाएरिंग में सेना के चार जवान मारे गए।
बताया जा रहा है कि स्थानीय समय के अनुसार प्रातः 4 बजकर 35 मिनट पर बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के भीतर होने वाली फाएरिंग में सेना के वे चार सैनिक मारे गए जो आफिसर्स मेस में ड्यूटी पर तैनात थे। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गोलीबारी की घटना के संबन्ध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया जा चुका है। जांच में पता चला है कि इन जवानों को इंसास राइफल से गोलियां मारी गईं।
बुधवार की घटना से पहले गार्ड रूम से इंसास राइफल और कुछ गोलियां ग़ाएब हो गई थीं। पुलिस को घटना स्थल से गोली के कुछ खाली खोल मिले हैं। यह घटना किन लोगों ने अंजाम दी है अभी उसकी जांच चल रही है।
बठिंडा में स्थित मिलिट्री स्टेशन को एशिया की सबसे बड़ी सैन्य छावनी बताया जाता है। इस सैन्य छावनी का एम्युनिशन डिपो भारत के सबसे बड़े डिपो में से एक है। इसकी बाउंड्री लगभग 45 किलोमीट के क्षेत्र में है।