भारत के 8 पूर्व सैनिकों पर क़तर में मुकद्दमा चलाया जायेगा
भारतीय संचार माध्यमों ने खबर दी है कि कतर के सुरक्षा बलों ने जिन आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को गिरफ्तार किया है उन पर शीघ्र ही मुकद्दमा चलाया जायेगा।
गिरफ्तार भारत के पूर्व नौसैनिकों पर इस्राईल के लिए जासूसी करने का आरोप है। समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार जायोनी शासन के टीवी चैनल 24 ने भारतीय सूत्रों के हवाले से सूचना दी है कि अपेक्षा है कि गिरफ्तार भारत के पूर्व नौसैनिकों को कतर में पनडुब्बी की डिजाइंनिंग के संबंध में गुप्त जानकारियां एकत्रित करने के आरोप में सजा सुनाई जायेगी।
भारत के इन पूर्व नौसैनिकों पर उन पनडुब्बियों के संबंध में गुप्त जानकारियां इकट्ठा करने का आरोप है जिनका निर्माण इटली में किया गया है। एक भारतीय सूत्र ने बताया है कि नई दिल्ली कतरी अधिकारियों को इस बात का विश्वास दिलाने का प्रयास कर रही है कि इन पूर्व भारतीय नौसैनिकों ने इससे पहले किसी भी गोपनीय जानकारी के संबंध में भाग नहीं लिया है परंतु नई दिल्ली का यह प्रयास विफल रहा है और कतरी अधिकारी बल देकर कहते हैं कि इकट्ठा की गयी जानकारियां तेलअवीव भेजी गयी हैं।
इस भारतीय सूत्र ने आगे कहा कि कतर की गुप्तचर सेवा ने उस ईमेल संपर्क का पता लगा लिया लिया जिसके माध्यम से इन लोगों ने संवेदनशील जानकारियों को दूसरे पक्ष के लिए भेजा। इन सबके बावजूद क़तर ने इस संबंध में भारत के समक्ष कोई प्रमाण पेश नहीं किया है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए