कर्नाटक में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान जारी
(last modified Wed, 10 May 2023 04:11:48 GMT )
May १०, २०२३ ०९:४१ Asia/Kolkata
  • कर्नाटक में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान जारी

भारत के कर्नाटक राज्य में विधान सभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। वहीं इंफ़ोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने भी मतदान किया।

अन्य बड़ी हस्तियां भी मदतदान कर रही हैं। इस समय पूरे देश के राजनैतिक और प्रचारिक गलियारों की नज़रें कर्नाटक के चुनाव पर लगी हुई हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी जान लगा दी।

कांग्रेस ने भी बहुत जमकर मेहनत की है। जेडीएस भी अपना पिछला प्रदर्शन जारी रखने और बेहतर बनाने के लिए कोशिश कर रही है।

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस प्रमुख राजनीतिक दल हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 113 के जादुई आंकड़े की ज़रूरत होगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए