भारतीय पहलवानों ने मनाया काला दिवस
भाजपा के सांसद तथा डबल्यूएफआई के प्रमुख के विरुद्ध भारतीय पहलवानों ने गुरूवार को काला दिवस मनाया।
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के विरुद्ध पहलवानों का प्रदर्शन रुक नहीं पा रहा है।
गुरूवार को पहलवानों ने सिर और बाहों पर काली पट्टियां बांधकर ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ अपना विरोध जताया। नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के 18वें दिन धरने पर बैठे पहलवानों ने अपने सिरों और बाहों पर काली पट्टियां बांधी।
इस अवसर पर बजरंग पूनिया ने कहा कि आज हम भारीतय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के विरुद्ध काला दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों से निवेदन करते हैं कि वे यहां पर आकर हमें अपना योगदान दें।
पहलवानों का कहना है कि सच की लड़ाई में लोगों को हमारा साथ देना चाहिए। उनका कहना था कि हम न्याय चाहते हैं। याद रहे कि धरने पर बैठे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के शोषण का आरोप लगाया है।
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त यह पहलवान भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ डबल्यूएफआई के प्रमुख के विरुद्ध दो प्राथमिकी दर्ज की थीं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए