पार्टी कार्यालय में जश्न, प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुसीबत बन गया
(last modified Fri, 15 Sep 2023 09:44:18 GMT )
Sep १५, २०२३ १५:१४ Asia/Kolkata
  • पार्टी कार्यालय में जश्न, प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुसीबत बन गया

विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन ने जम्मू कश्मीर में हुए छापामारों के हमले में सैन्यकर्मियों के मारे जाने के बीच जी-20 शिखर सम्मलेन की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में हुए समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है।

बुधवार 13 सितम्बर को दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में हुए छापामारों के हमले में भारतीय सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं मुज़म्मिल भट्ट और 19 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर आशीष ढोंचक मारे गये थे।

उसी दिन, दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत समारोह किया गया था, जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सफलतापूर्वक जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए एकत्र हुए। मोदी ने भाजपा कार्यालय एक चक्कर लगाया था,  जिस दौरान उन पर फूल बरसाए गए थे. वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले थे, जिन्होंने उन्हें जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई दी.

गुरुवार 14 सितम्बर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने घटना को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि जब हमारे साथी लड़ाई लड़ रहे थे और देश के लिए बलिदान दे रहे थे तब हमारे प्रधानमंत्री जी उस समय अपने ही लोगों द्वारा अपना महिमामंडन करवा रहे थे।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने भी भाजपा मुख्यालय में जश्न के समय पर सवाल उठाया और पूछा कि मोदी जश्न को एक दिन के लिए स्थगित क्यों नहीं कर सकते थे।

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने भी प्रधानमंत्री से इस बारे में सफाई मांगी कि उक्त समारोह को स्थगित क्यों नहीं किया गया।

विपक्षी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया। एक प्रेस वार्ता में पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ शहीदों का जनाज़ा उठ रहा था, प्रधानमंत्री जश्न मना रहे थे,यह भारत के प्रधानमंत्री की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स