Oct ०९, २०२३ १५:२० Asia/Kolkata
  • भाजपा के पोस्टर से अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां नाराज़

वैश्विक टिप्पणीकारों ने अरबपति समाजसेवी जॉर्ज सोरोस के भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए गए उस पोस्टर का संज्ञान लिया है जिसमें सोरोस को एक कठपुतली का खेल दिखाने वाले के रूप में पेश किया गया है जो कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी की डोर अपने हाथ में थामे हुए हैं। पोस्टर में उनकी छवि पूरी तरह से यहूदी-विरोधी के रूप में दिखाई गई है।

ज़ायोनी समाचार पत्र हारेत्ज़ की प्रधान संपादक एस्थर सोलोमन ने पोस्टर को ‘आकर्षित करने वाला, घृणास्पद और विकृत’ क़रार दिया।

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल, मोदी की भाजपा कठपुतली नचाते हुए सोरोस की तस्वीर का इस्तेमाल कर रही है जो एक वायरल दक्षिणपंथी यहूदी विरोधी मीम है, यह ध्यान आकर्षित करने वाला, घृणात्मक और विकृत है, इस्राईल की धुर दक्षिणपंथी सरकार से इस पर आपत्ति की अपेक्षा न करें, नेतन्याहू के मंत्रियों को यह बहुत पसंद है।

सोलोमन संभवत: उन बैठकों का ज़िक्र कर रही थीं जो ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पिछले महीने एलन मस्क के साथ की थीं, जिनकी आलोचना भी हुई थी।

एक तीखी टिप्पणी में ब्रिस्बेन के ग्रिफिथ एशिया इंस्टिट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर और ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के मानद फेलो डॉ. इयान हॉल ने एक्स पर कहा कि यह भारत में अच्छा लग सकता है लेकिन अन्य जगहों पर यह वास्तव में बहुत बदसूरत और सीधे तौर पर यहूदी विरोधी दिखता है।

लंदन के द फाइनेंशियल टाइम्स के लेखक और विदेशी मामलों के मुख्य टिप्पणीकार गिदिओन रैशमैन ने भी कहा कि यह देखना निराशाजनक है कि वे पश्चिम के कुछ सबसे कुरूप और घृणित पहलुओं को इतने उत्साह के साथ कैसे अपनाते हैं।

इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं और भाजपा के सोशल मीडिया प्रयासों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अपमान करने के लिए इस्तेमाल किए गए प्रसिद्ध यहूदी-विरोधी प्रतीक की ओर ध्यान आकर्षित किया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स