राम जन्मभूमि पर नहीं है राम मंदिरः मदनी
मदनी कहते हैं कि सांप्रदायिक शक्तियां, भारत में मुसलमानों को जीने का भी अधिकार नहीं देना चाहती हैं।
जमीअते ओलमाए हिंद के प्रमुख अरशद मदनी ने कहा है कि जहां पर राम मंदिर बन रहा है वह राम जन्मभूमि नहीं है बल्कि वहां पर बाबरी मस्जिद थी और है।
मौलाना अरशद मदनी ने एक टीवी चैनेल से बात करते हुए कहा कि किसी भी मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्जिद नहीं बनाई गई थी। उनका कहना था कि सुप्रमी कोर्ट ने राममंदिर बनाने का फैसला, आस्था के आधार पर तो किया है किंतु उस स्थान पर राज जन्मभूमि नहीं बल्कि बाबरी मस्जिद है जहां पर राम मंदिर बन रहा है। मदनी ने इस बात को फिर दोहराया कि जहां पर राम मंदिर बन रहा है वहां पर राम जन्मभूमि नहीं है बल्कि बाबरी मस्जिद है।
मौलाना अरशद मदनी कहते हैं कि सांप्रदायिक शक्तियां, भारत में मुसलमानों को जीने का भी अधिकार नहीं देना चाहती हैं जबकि हम उसके विरुद्ध हैं।
जमीअते ओलमाए हिंद के प्रमुख के अनुसार जितनी भी मस्जिदों के बारे में दावा किया जा रहा है उनमें से कोई भी दावा सही नहीं है। उनका कहना था कि बाबरी मस्जिद के भी बारे में दावा सही नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए