Dec २७, २०२३ १५:२४ Asia/Kolkata
  • अरब देशों पर मोदी की ख़ास नज़र, फ़िलिस्तीन संकट पर सऊदी क्राउन प्रिंस से भारतीय प्रधानमंत्री की वार्ता

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं ने पश्चिमी एशिया में ग़ज़्ज़ा युद्ध की वजह पैदा हुई स्थिति के बारे में गंभीरता से चर्चा की है।  

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फोन पर भारत-सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ आले सऊद से बातचीत की। इसके अलावा दोनों नेताओं में इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा पर किए जा रहे हमलों की वजह से पश्चिम एशिया में पैदा हुई संकट की स्थिति पर भी चर्चा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने फ़िलिस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया और प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता जारी रखने का आह्वान किया। दोनों नेता क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। उन्होंने समुद्री सुरक्षा और नौवहन की स्वतंत्रता को बनाए रखने की ज़रूरत पर भी जोर दिया।  

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा, ”भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर मेरे भाई सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ आले सऊद के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।” दोनों नेताओं ने सितंबर 2023 में क्राउन प्रिंस की भारत की राजकीय यात्रा के बाद द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भविष्य के लिए दूरदर्शी द्विपक्षीय साझेदारी एजेंडे पर भी चर्चा की। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स