भारतः बाबरी मस्जिद गिराने और समाज को सांप्रदायिक बुनियादों पर बांट देने के आरोपी पूर्व उपप्रधानमंत्री को बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा
(last modified Sat, 03 Feb 2024 08:49:14 GMT )
Feb ०३, २०२४ १४:१९ Asia/Kolkata
  • भारतः बाबरी मस्जिद गिराने और समाज को सांप्रदायिक बुनियादों पर बांट देने के आरोपी पूर्व उपप्रधानमंत्री को बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा

भारत में सत्ताधारी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद सोशल मीडिया साइट ​एक्स पर इसका एलान किया। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।

अब से क़रीब 10 दिन पहले 23 जनवरी को ​बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया गया था, केंद्र सरकार किसी एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न का सम्मान दे सकती है।

वो बीजेपी के उन चेहरों में शामिल हैं जिन्होंने 1990 के दशक में श्रीराम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था। नब्बे के दशक में विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों को 'मुक्त करने का' अभियान चलाया और इसके अंतर्गत लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा की।

बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया जिसके बाद पूरे देश में भयानक दंगे भड़क उठे। कुछ टीकाकार कहते हैं कि इस घटना ने भारत में सांप्रदायिकता को ख़तरनाक रूप से बढ़ाया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स