भारत ने 2 अरब 36 करोड़ डालर के परमाणु मिसाइलों की डील पर हस्तार किया
भारत नमें सरकार ने परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम मिसाइल ब्राहमोस का अपनी नौसेना के लिए निर्माण करने का समझौता किया जिसका मूल्य 2.36 अरब डालर है।
सरकार ने एक बयान में कहा कि भारत के रक्षा मंत्रालय ने पांच समझौते किए हैं इनमें से दो समझौते ब्राहमोस प्राइवेट लिमिटेड और ब्राहमोस सिस्टम के लिए किए गए हैं जिन्हें नौसेना के हवाले किया जाएगा।
प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि यह सिस्टम ज़मीन और समुद्र में अपने निशाने को ध्वस्त करने में सक्षम है। बयान के अनुसार यह मिसाइल भारतीय नौसेना में अलग अलग लक्ष्यों के तहत प्रयोग किए जाएंगे।
सरकारी बयान में कहा गया कि इस डील से नौसेना की ताक़त बढ़ेगी साथ ही फ़ारेन एक्सचेंज भी बचेगा और विदेशों पर निर्भरता कम होगी।
ब्रहमोस मिसाइलों का निर्माण भारत के रक्षा अनुसंधान व डेवलपमेंट संस्थान डीआरडीओ और रूस के रक्षा उद्योग संस्थान एनपीओ के संयुक्त वेंचर में बनते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए