भारत और अमेरिका के रक्षामंत्रियों ने एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता की
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन के साथ भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग कार्ययोजना को लागू करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है।
टेलीफोन पर बातचीत में सिंह और ऑस्टिन ने क्षेत्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। सिंह ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय सुरक्षा तथा रक्षा सहयोग के मुद्दों पर संक्षेप में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग कार्ययोजना’ को लागू करने के तरीकों और साधनों पर भी चर्चा की, जो पिछले साल संपन्न हुआ था।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री ने हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती रोधी अभियान चलाने में भारतीय नौसेना द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
उन्होंने एक बयान में कहा कि भारतीय पोत कारखानों में अमेरिकी नौसैनिक जहाजों की मरम्मत जैसे अन्य रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर भी संक्षेप में चर्चा की गई। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए