कैराना पलायन मामला सांप्रदायिक नहीं-हुकुम सिंह
(last modified Tue, 14 Jun 2016 14:45:37 GMT )
Jun १४, २०१६ २०:१५ Asia/Kolkata
  • कैराना पलायन मामला सांप्रदायिक नहीं-हुकुम सिंह

भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुकुम सिंह ने कहा है कि कैराना से हिदुओं का पलायन कोई सांप्रदायिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका संबन्ध कानून व्यवस्था की स्थिति से अधिक है।

कैराना के सांसद हुकुम सिंह ने मुज़फ़्फ़रनगर में संवाददाताओं से कहा कि यह सांप्रदायिक घटनाओं का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं या मुस्लिमों की बात नहीं है बल्कि इसका कानून व्यवस्था की स्थिति से ज्यादा लेनादेना है।

इससे पहले कैरान के सांसद हुकुम सिंह ने 346 परिवारों की सूची जारी करके कहा था कि इन्हें कैराना छोड़ने पर मजबूर किया गया जहां 85 प्रतिशत मुस्लिम आबादी रहती है।

हालांकि शामली के जिला मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार पहले ही इलाके से कुछ हिंदुओं के घर छोड़ने के पीछे किसी तरह की सांप्रदायिक संभावना को पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं। कुमार ने कहा कि अबतक हम 119 परिवारों की सूची की जांच कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सूची में लिखे करीब 10 से 15 परिवार अब भी कैराना में ही रहते हैं। शामली के जिला मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने कहा कि कैरान के 68 परिवार 10-15 साल पहले ही इलाका छोड़ गये थे। वे लोग आर्थिक कारणों से वहां से गए थे सांप्रदायिक कारणो से नहीं।

दूसरी ओर कैराना से हिन्‍दुओं के तथाकथित पलायन पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा उत्‍तरप्रदेश सरकार को पिछले सप्‍ताह नोटिस जारी करने के बाद इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बिना आधार के कैराना मुद्दे को सांप्रदायिक रूप देने पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है। मायावती ने संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये साबित हो गया है कि भाजपा द्वारा बताये गये कारणों से कोई पलायन नहीं हुआ है। मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक लाभ के लिए राज्‍य में साम्‍प्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया।