कश्मीर में स्थिति तनावग्रस्त, मरने वालों की संख्या हुई 23
भारत नियंत्रित कश्मीर में कश्मीरी छापामार बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जारी झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।
घायलों की संख्या 400 बताई जा रही है जिसमें कम से कम 100 पुलिसकर्मी हैं। घाटी के 10 ज़िलों में कर्फ़्यू लगा हुआ है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।
एहतियात के तौर पर जम्मू में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सभी छापामार नेताओं को घरों में नज़रबंद कर दिया गया हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कहीं कोई हिंसा ना भड़के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं।
सरकार लगातार शांति की अपील कर रही है लेकिन हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं. अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन भी रुकी हुई है। घाटी में कर्फ्यू के बाद भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए रविवार को जम्मू-कश्मीर कैबिनेट की एक इमरजेंसी मीटिंग भी की गई।
जानकारों का कहना है कि जिस तरह की हिंसा देखने को मिल रही है उससे यह आशंका है कि आने वाले दिनों में हिंसा को रोकना सुरक्षाबलों के लिए काफी कठिन हो सकता है।