पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत पर तत्परता ज़ाहिर की
-
भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित (फ़ाइल फ़ोटो)
अफ़ग़ानिस्तान के विषय पर ‘हार्ट ऑफ़ एशिया’ कॉन्फ़्रेंस में पाकिस्तान के भाग लेने के फ़ैसले के साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत की भी तत्परता दर्शायी है।
नई दिल्ली में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने शनिवार की शाम भारतीय टीवी चैनल आजतक से इंटर्व्यू में कहा, “अगर नई दिल्ली ‘हार्ट ऑफ़ एशिया’ कॉन्फ़्रेंस के मेज़बान की हैसियत से इस्लामाबाद को इस सम्मेलन के अवसर पर बातचीत का पेशकश करे तो पाकिस्तान इस पेशकश का सार्थक जवाब देगा।”
हाल में पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के विदेश मामलों में सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा कि वह इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
सरताज अज़ीज़ ने कहा कि भारत के विपरीत कि जिसने पाकिस्तान की मेज़बानी में सार्क शिखर सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया था, कि जिसके नतीजे में यह महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सम्मेलन रद्द हो गया, इस्लामाबाद भारत में आयोजित ‘हार्ट ऑफ़ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेगा।
ज्ञात रहे उन्नीसवां सार्क शिखर सम्मेलन नवंबर में पाकिस्तान में आयोजित होने वाला था।
‘हार्ट ऑफ़ एशिया’ सम्मेलन 3 दिसंबर को अफ़ग़ानिस्तान की मुश्किलों को हल करने के विषय पर पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में आयोजित हो रहा है।
ग़ौरतलब है कि भारत नियंत्रित कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भारतीय सेना की एक छावनी पर हमले के बाद कि जिसमें 18 भारतीय सैनिक मारे गए, भारत-पाकिस्तान के संबंध में खटास आ गयी है।
भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर सहित अनेक विषयों पर एक दूसरे से मतभेद हैं। (MAQ/N)