राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में तेज़ भूकंप के झटके
Feb ०६, २०१७ २२:५९ Asia/Kolkata
भारत की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों मे भुकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. देहरादून और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से भी ख़बर है कि भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. अभी भूकंप के केंद्र को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
भारतीय समाचार सूत्रों के अनुसार सोमवार रात करीब 10:36 पर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी भूकंप के झटके लगे हैं। दिल्ली-नोएडा में लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 आंकी गई है। अबतक किसी तरह के नुक़सान की खबर नहीं है। (RZ)