कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए दिल्ली में प्रदर्शन
पाकिस्तानी अदालत की ओर से कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को मिले मृत्युदंड़ के ख़िलाफ़ दिल्ली में विशाल प्रदर्शन हुआ।
प्राप्त समाचारों के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर समाजसेवी और युवा क्रांति के वरिष्ठ नेता अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में पाकिस्तान की जेल में क़ैद मृत्युदंड़ की सज़ा पा चुके कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए एक बड़ा प्रदर्शन किया गया है।
कुलभूषण जाधव के समर्थन में हुए धरना प्रदर्श में रिटायर्ड फौजी, महिलाएं, नौजवान बड़ी संख्या में शामिल अभिमन्यु कोहाड़ ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने ईरान-अफ़ग़ान बॉर्डर से अग़वा कर जासूसी का झूठा आरोप लगाकर मौत की सज़ा सुनाई है।
कोहाड़ नें पाकिस्तान में ईरानी राजदूत के उस बयान का भी उल्लेख किया कि जिसमें उन्होंने कहा है कि कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर पाकिस्तान झूठ बोल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वियना संधि के 1963 एक्ट के आर्टिकल 36 के तहत अगर किसी देश का कोई भी नागरिक किसी दूसरे देश में पकड़ा भी जाता है तो उसे उस देश के दूतावास के कांउन्सलर की सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए लेकिन भारत ने पाकिस्तान सरकार से 13 बार इस बात की अपील की है कि उसके अधिकारियों को कुलभूषण जाधव से मिलने दिया जाए लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान द्वारा भारतीय दूतावास के अधिकारियों को अब तक कुलभूषण जाधव से मिलने नहीं दिया गया है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटिहार ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सभी अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी अभी तक कुलभूषण जाधव की जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं जो की बड़ा शर्मनाक है। (RZ)