भारत ने ट्रम्प के इल्ज़ाम को किया ख़ारिज
-
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
भारत ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के इस आरोप को ख़ारिज किया है कि उसने आर्थिक हितों के लिए पेरिस जलवायु समझौते पर दस्तख़त किए थे।
दिल्ली से संवाददाता के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ट्रम्प ने जो कुछ कहा है उसमें सच्चाई नहीं है।
भारतीय विदेश मंत्री ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत ने पेरिस जलवायु समझौते पर किसी दबाव में या आर्थिक हितों के मद्देनज़र दस्तख़त नहीं किए थे। उन्होंने कहा कि अमरीका चाहे इस समझौते में रहे या न रहे भारत ज़रूर रहेगा क्योंकि भारत ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत ही इस समझौते पर दस्तख़त किए थे।
ग़ौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले हफ़्ते एलान किया था कि अमरीका 2015 के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकल रहा है क्योंकि उन्होंने इसे अमरीका के हित में नहीं बताया था। ट्रम्प ने यह दावा भी किया था कि भारत को पेरिस जलवायु समझौते पर दस्तख़त के लिए अरबों डॉलर की मदद मिली थी। (MAQ/N)