पश्चिम बंगाल में तनाव जारी, कर्फ़्यू जारी रखने का फ़ैसला
भारत के पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना ज़िले के बशीरहाट और बदुरिया के क्षेत्रों में तनाव जारी है और प्रशासन ने स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण तक क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहने की घोषणा की है।
फ़ेसबुक पर डाली गयी एक पोस्ट को लेकर सोमवार की रात को ज़िले के बदुरिया और बशीरहाट उप-संभाग में दो समुदायों के बीच झड़पें आरंभ हो गयी थीं।
प्रशासन ने इन क्षेत्रों की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। सोमवार शाम फेसबुक पर एक पवित्र स्थल के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हुआ, हालांकि इस मामले में एक युवक को गिरफ़्तार भी किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र ने ज़िले में 300 अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है।
ज्ञात रहे कि इस घटना के लोकर राज्यपाल के एन त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गतिरोध अब भी जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उनकी सरकार ने राज्यभर में स्थानीय लोगों के शांतिरक्षण बल गठित करने का फ़ैसला किया है जिन्हें पुलिस और राज्य प्रशासन मदद करेगा।
ममता ने राज्यपाल पर भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह काम करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया। (AK)