भारत और बांग्लादेश के बीच 13-दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ
भारत और बांग्लादेश की सेना का मेघालय राज्य के उमरोई में मंगलवार से संयुक्त सैन्य अभ्यास का सातवां वार्षिक संयुक्त अभ्यास शुरु हो गया है।
समाचार एजेंसी तसनीम ने भारतीय रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत और बांग्लादेश के बीच रेड होर्न्स डिविज़न की ओर से 13-दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास का संचालन किया जा रहा। यह सैन्य अभ्यास भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों मेघालय और मिज़ोरम में मंगलवार से आरंभ हुआ है।
भारत के रक्षा सचिव कर्नल सी कुंवर ने बताया कि इस सैन्य अभ्यास के द्वारा हम दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं भारत और बांग्लादेश, आतंकवाद जैसे ख़तरों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और बांग्लादेश की सेनाएं एक दूसरे से भरपूर सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
कर्नल कुंवर ने कहा कि इन अभ्यासों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को बढ़ावा देना और एक दूसरे के सैन्य अनुभवों से लाभ उठाना है।
उल्लेखनीय है कि इस सैन्य अभ्यास में बंगलादेश की सेना के 14 अधिकारी तथा भारतीय सेना के 20 अधिकारी भी शामिल हैं। यह सैन्य अभ्यास एक साल बांग्लादेश और दूसरे साल भारत में होता है। इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद के ख़िलाफ लड़ाई में दोनों के बीच सहयोग को बढावा देना है। (RZ)