चीन के साथ बांग्लादेश के बढ़ते संबन्धों से भारत चिंतित न होः हसीना वाजिद
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का कहना है कि चीन के साथ बढ़ते ढाका के संबन्धों से भारत बिल्कुल भी चिंतित न हो।
शेख हसीना वाजिद ने भारतीय प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि बांग्लादेश के चीन के साथ रिश्तों पर वे चिंता न करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिजिंग के साथ सहयोग केवल विकास के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए है।
पंजाब केसरी के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके लिए केवल विकास महत्वपूर्ण है और वह बांग्लादेश के विकास में मदद देने वाले हर देश के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम केवल देश का विकास चाहते हैं। हमें अपने लोगों के बारे में सोचना होगा क्योंकि वे ही विकास के लाभार्थी हैं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत को सुझाव दिया कि वह बांग्लादेश सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखे ताकि क्षेत्र का आगे भी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से हम दुनिया को दिखा सकें कि हम सब मिलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि न केवल भारत बल्कि चीन और जापान यहां तक कि पश्चिम एशियाई देश भी सहयोग के लिए बांग्लादेश आ रहे हैं। ख़ालिदा ज़िया का कहना था कि इस बात को लेकर भारत को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। ज्ञात रहे कि चीन, बांग्लादेश को कम ब्याज दर पर नौ अरब डॉलर का ऋण देने की योजना बना रहा है जिससे वहां की छह रेल परियोजनाओं का विकास किया जा सकेगा। इसके साथ ही चीन, बांग्लादेश के साथ सैन्य संबंध विकसित करने की भी इच्छा जता रहा है