भारत और रूस बांग्लादेश में परमाणु संयंत्र का निर्माण करेंगे
भारत और रूस ने बांग्लादेश में एक परमाणु बिजलीघर बनाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है।
समाचार एजेन्सी इर्ना ने भारतीय समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से रिपोर्ट दी है कि रूस की एटम कंपनी भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर बांग्लादेश में परमाणु बिजली घर का निर्माण करेगी।
बांग्लादेश में परमाणु ऊर्जा पर निगरानी रखने वाले संगठन ने घोषणा की है कि इस बिजलीघर में 1200 मेगावाट के दो रिएक्टर होंगे और आशा है कि इस परमाणु संयंत्र का निर्माण 2024 तक पूरा हो जायेगा।
यह ऐसी स्थिति में है जब रूस की एटम कंपनी भारत के तमिलनाडु राज्य में एक परमाणु बिजलीघर का निर्माण कर रखी है।
ज्ञात रहे कि भारत और रूस ने परमाणु ऊर्जा से शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए लाभ उठाने हेतु परमाणु सहकारिता को मज़बूत करने हेतु वर्ष 2014 में सहकारिता समझौते पर हस्ताक्षर कर रखा है। MM