अब उद्धव ठाकरे ने कहा कि चौकीदार चोर है
भारत में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल शिव सेना की नराज़गी काफ़ी से पहले से चल रही है लेकिन अब एसा लगता है कि नाराज़गी चरम पर पहुंच गई है क्योंकि शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस पार्टी के नारे को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारी हमला बोल दिया है।
राफ़ेल डील मामले में शिव सेना के अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार चोर है।
इससे पहले तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के कार्यकर्ता यह नारा बार बार दोहराते थे कि चौकीदार चोर है। यह नारा राफ़ेल डील में हुए कथित घोटाले की बुनियाद पर बनाया गया है जबकि भारत सरकार किसी भी घोटाले की बात से इंकार करती है।
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने भी यही नारा दोहराया। ठाकरे ने कहा कि अब दिन बदल गए हैं और चौकीदार चोर बन गए हैं।
उद्धव ठाकरे तथा उनकी पार्टी के दूसरे नेता अनेक अवसरों पर अलग अलग मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते रहे हैं लेकिल शिव सेना भाजपा का समर्थन भी कर रही है।
पर्यवेक्षक मानते हैं कि जैसे जैसे 2019 के चुनाव नज़दीक आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की कमज़ोर होती स्थिति को देखकर उसके घटकों की चिंता बढ़ती जा रही है। घटक दलों को यह आशंका है कि भारतीय जनता पार्टी की शासन शैली को लेकर देश भर में जारी आलोचनाओं का नुक़सान कहीं उन्हें भी न उठाना पड़ जाए।