मोदी वाराणसी से, अमित शाह गांधीनगर से उम्मीदवार
भाजपा ने गांधीनगर से सांसद एवं अपने संस्थापकों में से एक लाल कृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है।
भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए गुरुवार को पहली सूची जारी कर दी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से पुन: प्रत्याशी बनाने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधी नगर से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गयी।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पहली सूची में 184 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
भाजपा ने गांधीनगर से सांसद एवं अपने संस्थापकों में से एक लाल कृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है। अमित शाह इस समय राज्यसभा सदस्य हैं।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से और विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह गाजियाबाद से उम्मीदवार घोषित किये गये हैं। MM