क्षेत्रीय परिवर्तनों में ईरान की अहम भूमिका पर नेपाल का बल
(last modified Wed, 05 Jun 2019 11:53:39 GMT )
Jun ०५, २०१९ १७:२३ Asia/Kolkata
  • क्षेत्रीय परिवर्तनों में ईरान की अहम भूमिका पर नेपाल का बल

नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान पश्चिमी एशिया के क्षेत्र के परिवर्तनों और सुरक्षा व स्थिरता की स्थापना में अहम भूमिका निभा रहा है।

प्रदीप कुमार ग्यावली ने बुधवार को काठमांडू में पश्चिमी एशिया में ईरान के नए एम्बेसेडर एट लार्ज अली चगीनी से मुलाक़ात में कहा कि नेपाल सभी मैदानों विशेष कर आर्थिक व पर्यटन विभागों में ईरान के साथ अपने संबंधों व सहयोग के स्तर में वृद्धि का इच्छुक है। इस मुलाक़ात में अली चगीनी ने नेपाल के विदेश मंत्री को अपना प्रत्यय पत्र सौंपते हुए कहा कि ईरान नेपाल के साथ सभी क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने में रुचि रखता है और बांध व बिजलीघर के निर्माण तथा खदानों के खनन में अपने अनुभव काठमांडू के साथ साझा करने के लिए तैयार है।

 

पश्चिमी एशिया में ईरान के नए एम्बेसेडर एट लार्ज अली चगीनी ने नेपाल के अन्य नेताओं और वाणिज्य मंडल के अधिकारियों से मुलाक़ात मे आपसी सहयोग विशेष कर आर्थिक सहयोग में विस्तार के मार्गों की समीक्षा की। उन्होंने इसी तरह मादक पदार्थों और इंसानों की तस्करी को रोकने के बारे में भी विचार विमर्श किया।पश्चिमी एशिया में ईरान के नए एम्बेसेडर एट लार्ज अली चगीनी का मुख्य निवास, भारत की राजधानी दिल्ली में है। (HN)