पैलेट गन से घायल कश्मीरी युवक की मौत
(last modified Thu, 05 Sep 2019 07:56:35 GMT )
Sep ०५, २०१९ १३:२६ Asia/Kolkata
  • पैलेट गन से घायल कश्मीरी युवक की मौत

भारत नियंत्रित कश्मीर के सौरा क्षेत्र विरोध प्रदर्शन में पैलेट गन से घायल एक युवक असरार अहमद की मौत हो गई।

द वायर के अनुसार भारत नियंत्रित कश्मीर के सौरा क्षेत्र में हुए एक विरोध प्रदर्शन में शामिल यह युवक पैलेट लगने से घायल हो गया था।  यह विरोध प्रदर्शन कश्मीर से अनुच्छे-370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर के सौरा क्षेत्र में हुए थे।  न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक श्रीनगर में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था।  वह केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के एक दिन बाद छह अगस्त को सौरा में हुए विरोध प्रदर्शनों में शामिल था जिसके दौरान पैलेट लगने से वह घायल हो गया था।  इस कश्मीरी युवक की मौत के बाद श्रीनगर के कई हिस्सों में दोबारा प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।  सूत्रों के मुताबिक, 18 साल के असरार अहमद खान की आंख में पैलेट से चोट लगी थी।  उसे इलाज के लिए शेरे-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में भर्ती कराया गया था।

हालांकि भारतीय सेना ने पैलेट गन लगने से युवक की मौत से इन्कार किया है।  बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लों ने कहा कि युवक की मौत पथराव से हुई थी।  उन्होंने कहा कि जिस युवक की हाल ही में मौत हुई है उसकी मौत पैलेट लगने से नहीं हुई है बल्कि उसकी मौत पथराव की वजह से हुई है।

इससे पहले 29 अगस्त को आयी एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि कश्मीर घाटी में 5 अगस्त के बाद 36 लोग पैलेट गन से घायल हुए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि यह आंकड़ा श्रीनगर के अस्पताल प्रशासन द्वारा दिए गए रिकार्ड्स पर आधारित है।  केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद पिछले हफ्ते पहली बार कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह स्वीकार किया था कि कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया था।  उन्होंने कहा था कि इस बात का ध्यान रखा गया कि लोगों को चोट न पहुंचे इसके लिए अत्यंत सावधानी बरती गई।

टैग्स