ह्यूस्टन में एक ओर प्रधान मंत्री मोदी के समर्थन में रैली तो दूसरी ओर कश्मीर के हालात के खि़लाफ़ प्रदर्शन
(last modified Mon, 23 Sep 2019 07:52:05 GMT )
Sep २३, २०१९ १३:२२ Asia/Kolkata
  • ह्यूस्टन में एक ओर प्रधान मंत्री मोदी के समर्थन में रैली तो दूसरी ओर कश्मीर के हालात के खि़लाफ़ प्रदर्शन

अमरीका के टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन शहर में जहां एक ओर "हाउडे मोदी रैली" में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प एक साथ शामिल हुए और एक दूसरे की तारीफ़ के पुल बांधते रहे तो दूसरी ओर रैली के स्थल के बाहर खड़े लोग भारत प्रशासित कश्मीर में 49 दिन से जारी कर्फ़्यू के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे।

ह्यूस्टन के एन आर जी स्टेडियम में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में आयोजित रैली के ख़िलाफ़, इस शहर में विभिन्न धर्मों के लोगों ने बड़ी रैली निकाली और भारतीय प्रधान मंत्री को नस्लभेदी बताते हुए जम्मू-कश्मीर में हो रहे अत्याचार की ओर दुनिया वालों का ध्यान मोड़ा।

पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ की ओर से ट्वीटर पोस्ट में आया है कि हर रंग नस्ल के लोग सड़कों पर निकलने और उन्होंने मोदी की नस्लभेदी सरकार की निंदा की।

पोस्ट के अनुसार, प्रदर्शन में शामिल लोगों ने भारत प्रशासित कश्मीर में भारत सरकार के हिंसक व्यवहार की कड़ी आलोचना की।

ग़ौरतलब है कि 5 अगस्त को भारत की केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को हासिल विशेष अधिकार को ख़त्म कर दिया है, जिसके बाद दुनिया भर में कश्मीर के हालात पर चिंता जतायी जा रही है।(MAQ/N)

 

टैग्स