बाबरी मस्जिद की भूमि को अतिवादियों के हवाले करना ख़तरनाकः पाकिस्तान
https://parstoday.ir/hi/news/india-i81187-बाबरी_मस्जिद_की_भूमि_को_अतिवादियों_के_हवाले_करना_ख़तरनाकः_पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बाबरी मस्जिद के बारे में भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शांति के लिए गंभीर ख़तरा बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १०, २०१९ १८:३० Asia/Kolkata
  • बाबरी मस्जिद की भूमि को अतिवादियों के हवाले करना ख़तरनाकः पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बाबरी मस्जिद के बारे में भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शांति के लिए गंभीर ख़तरा बताया है।

भारतीय न्यायालय की ओर से बाबारी मस्जिद की भूमि को अतिवादी हिंदुओं को देने के फैसले को पाकिस्तान ने क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा बताया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी करके मांग की है कि भारत की सरकार को भारतीय मुसलमानों के जीवन, उनके अधिकारों और संपत्ति को पूरी तरह से सुनिश्चित बनाना चाहिए और उसे इस बात की अनुमति नहीं देनी चाहिए कि वहां के मुसलमान, अतिवादी हिंदुओं के हमलों का निशाना बनें।

उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर 1992 को अतिवादी हिंदुओं ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया था।  इस घटना के बाद भारत में भड़के दंगों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश मुसलमान थे।  अब भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने  9 नवंबर 2019 को अपने निर्णय में बाबरी मस्जिद की भूमि को हिंदुओं के हवाले करते हुए कहा है कि वे उस स्थान पर मंदिर का निर्माण कर सकते हें।