भारत ने पहली बार बैलिस्टिक मीज़ाईल का रात में किया टेस्ट
भारत ने एक बार फिर बैलिस्टिक मीज़ाईल का टेस्ट किया।
भारत ने शनिवार को ओडिशा राज्य के अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मीज़ाईल अग्नि-3 का रात में पहला सफल टेस्ट किया। इरना के मुताबिक़, भारत के रक्षा अधिकारी ने कहा कि शनिवार की रात को इस मीज़ाईल को टेस्ट किया गया जो कामयाब रहा।
उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले एक महीने के दौरान तीसरी बार बैलिस्टिक मीज़ाईल का टेस्ट किया है।
अग्नि-3 बैलिस्टिक मीज़ाईल 16 मीटर लंबा है। इसका वज़्न 48 टन है और यह 3000 किलोमीटर की दूरी तक 5.1 टन भारी न्यूक्लियर मीज़ाईल ले जाने में सक्षम है।
भारत, पाकिस्तान के साथ प्रतिस्पर्धा में नाना प्रकार के मीज़ाईल टेस्ट करता है जिसके पीछे उसका लक्ष्य अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाना है। दोनों देशों के बीच हथियारों की होड़, ख़ास तौर पर तनावपूर्ण संबंध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चिंता पायी जाती है। (MAQ/N)