रोहिंग्या मुसलमानों की म्यांमार वापसी पर भारत का बल
बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त ने रोहिंग्या मुसलमानों की म्यांमार वापसी की आवश्यकता पर बल दिया।
बांग्लादेश से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र डेली स्टार ने शुक्रवार के अपने संस्करण में लिखा कि बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रीवा गांगुली ने बांग्लादेश के काक्स बाज़ार में रोहिंग्या मुसलमानों के कैंप के दौरे के दौरान कहा कि नई दिल्ली, म्यांमार सरकार पर रोहिंग्या मुसलमानों की शांतिपूर्ण वापसी का दबाव डाल रही है।
बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त ने कहा कि नई दिल्ली, म्यांमार सरकार से मांग करती है कि वह बांग्लादेश के साथ शांतिपूर्ण और द्विपक्षीय ढंग से रोहिंग्य विस्थापितों का मुद्दा हल करे।
रोहिंग्या मुसलमानों की वापसी के लिए बांग्लादेश और म्यांमार के बीच होने वाली कोशिशे अब तक विफल रही हैं।
रोहिंग्या मुसलमानों का कहना है कि राख़ीन प्रांत में उनकी वापसी के लिए हालात अभी सही नहीं हैं और उन्हें म्यांमार की सरकार की ओर नागरिक अधिकार दिए जाने का आश्वासन नहीं मिला है। (AK)