भारत ने किया पाकिस्तान के जासूसी कबूतर की गिरफ़्तारी का दावा
(last modified Tue, 26 May 2020 11:37:48 GMT )
May २६, २०२० १७:०७ Asia/Kolkata
  • भारत ने किया पाकिस्तान के जासूसी कबूतर की गिरफ़्तारी का दावा

भारतीय सुरक्षाबलों ने एक और जासूसी कबूतर पकड़ने का दावा किया है जिसे भारत नियंत्रित कश्मीर की पुलिस के हवाले किया गया।

डान ने एनडीटीवी के हवाले से बताया है कि गिरफ़्तार कबूतर पर गुलाबी रंग का निशान है।  इस कबूतर की एक टांग पर टैग लगा हुआ है।  इस कबूतर को संदिग्ध जासूसी कबूतर के आरोप में पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कबूतर को पाकिस्तान की ओर से जासूसी कबूतर के रूप में देखा जा रहा है।  इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस रेकार्ड से पता चलता है कि यह कबूतर चटवाल के क्षेत्र में एक महिला गीता देवी के घर में उड़कर पहुंचा था।  उन्होंने इस पकड़कर सीमा सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया था।  अब जाचं के लिए इस कबूतर को पुलिस कस्टडी में दे दिया गया है।  पुलिस ने महिला के हवाले से बताया है कि कबूतर के एक पैर में एक रिंग है जिसपर कुछ नंबर लिखे हैं।  ज्ञात रहे कि यह पहला अवसर नहीं है कि जब  भारत ने किसी कबूतर पर पाकिस्तान का जासूस होने का आरोप लगाया है।