कश्मीर, सुरक्षा बलों की कार्यवाहियां, 24 घंटे में 9 कश्मीरी हताहत
भारत नियंत्रित कश्मीर में सुरक्षा बलों की फ़ायरिंग और झड़पों में पिछले 24 घंटे में कम से कम 9 कश्मीरी हताहत हुए।
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर और नियंत्रण रेखा के साथ होने वाली झड़पों में अब तक कम से कम 50 अलगाववादी छापामार मारे गये जबकि इस दौरान 23 सुरक्षाकर्मी भी मारे गये।
भारतीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि हालिया झड़पों की शुरुआत उस समय हुई जब घाटी के दक्षिणी भाग में स्थित गांव को पुलिस और सैनिकों ने अलगावादी छापामारों की उपस्थिति की सूचना पर घेर लिया।
भातरीय सेना के प्रवक्ता करनल राजेश कालिया ने बताया कि इस दौरान झड़प शुरु हो गयी जिसमें पांच लोग मारे गये।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घेरे में लिए गये घरों में और भी दो लोगों के मौजूद होने की सूचना थी।
दूसरी ओर सैकड़ों कश्मीरी नागरिकों ने सुरक्षा बलों की कार्यवाहियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किए और सुरक्षा बलों पर पथराव करने के साथ भारत विरोधी नारे लगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पैलेट गनों का का प्रयोग किया। (AK)