दिल्ली में कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक
(last modified Mon, 15 Jun 2020 08:22:52 GMT )
Jun १५, २०२० १३:५२ Asia/Kolkata
  • दिल्ली में कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक

दिल्ली में फैले कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक हुयी जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की।

इस बैठक में आम आदमी पार्टी, भाजपा, कॉन्ग्रेस, बसपा और सपा के प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद थे। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी दलों के नेताओं को दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उठाए गए क़दमों की जानकारी दी और इस लड़ाई से बेहतर ढंग से निपटने में दूसरी पार्टियों के नेताओं से सुझाव मांगे।

कॉन्ग्रेस ने देश में सभी लोगों को कोविड-19 की टेस्टिंग की सुविधा  होने और संक्रमितों के परिजनों को 10-10 हज़ार रूपए देने की मांग की। कॉन्ग्रेस ने कहा कि न सिर्फ़ संक्रमित के परिवार, बल्कि हर उस परिवार को 10-10 हज़ार दिया जाए जो परिवार हॉटस्पॉट ज़ोन में है।

इस बैठक में कॉन्ग्रेस ने चौथे साल में पढ़ने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को नॉन-पर्मानेंट रेज़िडेंट डॉक्टर्स के तौर पर इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया। (MAQ/N)