भारत का दावा, गलवान में सेना ने बनाया महत्वपूर्ण पुल, चीन रोकने की कोशिश में था
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 60 मीटर लंबे उस पुल का निर्माण पूरा कर लिया है जिस पर चीन बाधा डाल रहा था। गलवान नदी पर बने इस पुल से संवेदनशील सेक्टर में भारत की स्थिति बेहद मज़बूत हो गई है।
इस पुल की मदद से अब सैनिक नदी वाहनों के साथ आरपार जा सकते हैं और 255 किलोमीटर लंबे स्ट्रैटिजिक डीबीओ रोड पर नज़र रख सकते हैं। कंक्रीट के पिलर्स पर बना यह बेली ब्रिज भारत के लिए सैन्य आवाजाही में बहुत कारगर होगा और यह भारत के रणनीतिक हितों की सुरक्षा के लिए अहम माना जा रहा है।
भारत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि पुल गुरुवार रात को तैयार हो गया। इससे यह भी पता चलता है कि सीमा पर फॉर्मेशन इंजीनियर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटे हुए हैं और पीएलए की ओर से काम रुकवाने की तमाम कोशिशों के बावजूद बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन का काम जारी रहेगा।
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तनाव के बाद भी इस पुल पर काम जारी रखा और 15 जून को हिंसक झड़प के बावजूद काम करते रहे।
ज्ञात रहे कि चीन पूरी गलवान घाटी को अपना हिस्सा बता रहा है। (AK)