भारत ने फिर माना चाबहार बंदरगाह की अहमियत
Jul ०६, २०२० १४:१५ Asia/Kolkata
भारत का कहना है कि चाबाहर बंदरगाह उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
भारत के जहाज़रानी विभाग के मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय वस्तुओं के निर्यात में कम ख़र्च और समय की बचत में ईरान की चाबहार बंदरगाह की भूमिका और उसके महत्व पर बल दिया।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार भारत की जहाज़रानी के मंत्री ने रविवार को इस बात पर बल दिया कि चाबहार बंदरगाह नई दिल्ली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उनका कहना था कि चाबहार बंदरगाह, भारत के लाजिस्टिक विभाग में 20 प्रतिशत की बचत का कारण बनेगा।
भारतीय मंत्री ने पिछले सप्ताह के दौरान चाबाहर बंदरगाह द्वारा खेपों को पहुंचाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस बंदरगाह का रणनैतिक महत्व है। (AK)
टैग्स