भारत ने फिर माना चाबहार बंदरगाह की अहमियत
https://parstoday.ir/hi/news/india-i88847-भारत_ने_फिर_माना_चाबहार_बंदरगाह_की_अहमियत
भारत का कहना है कि चाबाहर बंदरगाह उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०६, २०२० १४:१५ Asia/Kolkata
  • भारत ने फिर माना चाबहार बंदरगाह की अहमियत

भारत का कहना है कि चाबाहर बंदरगाह उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

भारत के जहाज़रानी विभाग के मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय वस्तुओं के निर्यात में कम ख़र्च और समय की बचत में ईरान की चाबहार बंदरगाह की भूमिका और उसके महत्व पर बल दिया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार भारत की जहाज़रानी के मंत्री ने रविवार को इस बात पर बल दिया कि चाबहार बंदरगाह नई दिल्ली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उनका कहना था कि चाबहार बंदरगाह, भारत के लाजिस्टिक विभाग में 20 प्रतिशत की बचत का कारण बनेगा।

भारतीय मंत्री ने पिछले सप्ताह के दौरान चाबाहर बंदरगाह द्वारा खेपों को पहुंचाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस बंदरगाह का रणनैतिक महत्व है। (AK)