कश्मीर, मुठभेड़ में 2 हताहत
भारत नियंत्रित कश्मीर में मंगलवार सुबह तड़के पुलवामा के गासू इलाके में एक मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें एक अलगावादी छापामार और एक सुरक्षाकर्मी के मारे जाने की सूचना है।
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कहा है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने ऑप्रेशन अंजाम दिया जिसमें दोनों ओर होने वाली फ़ायरिंग में एक छापामार और सुरक्षाकर्मी मारे गये जबकि तीन सुरक्षा कर्मियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घर से कूदने की कोशिश करते समय गोली लगने से एक छापामार मारा गया है।
अधिकारी ने बताया कि छापामारों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा के गासू गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि छापामारों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहेदीन के दो छापामार मारे गए जबकि एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। (AK)