अयोध्या भूमि पूजन से पहले मचा हड़कंप, मंदिर के पुजारी और 16 सुरक्षाकर्मी, कोरोना संक्रमित
(last modified Thu, 30 Jul 2020 10:29:05 GMT )
Jul ३०, २०२० १५:५९ Asia/Kolkata
  • अयोध्या भूमि पूजन से पहले मचा हड़कंप, मंदिर के पुजारी और 16 सुरक्षाकर्मी, कोरोना संक्रमित

पांच अगस्त को विवादित स्थल अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन से पहले मंदिर के पुजारी प्रदीप दास और सुरक्षा पर तैनात 16 जवान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें फ़ायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं। पुजारी प्रदीप दास राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहायक हैं। मुख्य पुजारी के साथ चार अन्य पुजारी मंदिर की सेवा करते हैं। प्रदीप दास के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और तीन अन्य पुजारी का भी कोरोना टेस्ट कराने का फ़ैसला किया है। कोरोना संक्रमित 16 पुलिसकमियों को भी क्वारन्टाइन किया गया है। जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों की जांच प्रक्रिया जारी है।

ज्ञात रहे कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवन जैसी प्रमुख हस्तियां, राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करने अयोध्या जा रहे हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स