भारत के गृहमंत्री कोरोना से संक्रमित
https://parstoday.ir/hi/news/india-i89617
भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सूचना दी है कि वे कोरोना से संक्रमित हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०२, २०२० १७:२६ Asia/Kolkata
  • भारत के गृहमंत्री कोरोना से संक्रमित

भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सूचना दी है कि वे कोरोना से संक्रमित हैं।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट करके ख़ुद यह जानकारी दी है। शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आएं हैं, वे अपनी जांच कराएं। भारत के गृहमंत्री ने बताया है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है कि  मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आपमें से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

 

इस बीच भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार की सुबह को बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,735 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या साढ़े सत्रह लाख से ज़्यादा हो गई है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले चौबीस घंटों में 853 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई और इस तरह भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 37,403 हो गई है। (HN)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए