भारत ने ख़ुद अपनी क़ब्र खोदी हैः फ़ारूक़ अब्दुल्लाह
(last modified Thu, 27 Aug 2020 08:19:43 GMT )
Aug २७, २०२० १३:४९ Asia/Kolkata
  • भारत ने ख़ुद अपनी क़ब्र खोदी हैः फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

भारत प्रशासित कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेश्नल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा है कि भारत ने 5 अगस्त को कश्मीर को हासिल विशेषाधिकार ख़त्म करके ख़ुद अपनी क़ब्र खोदी है।

कश्मीर मीडिया सर्विस के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने श्रीनगर में मीडिया से इंटरव्यू में कहा कि भारत ने 5 अगस्त के अपने क़दम से कश्मीर को इंटरनैश्नल मुद्दा बना दिया और ख़ुद अपने हाथों अपनी क़ब्र खोदी है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि कश्मीर को हासिल विशेषाधिकार ख़त्म होने के बाद एक शानदार चीज़ जो घटी वह यह कि कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। भारत सरकार इस मुद्दे को ख़त्म नहीं कर पाएगी।

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूएन सेक्युरिटी काउंसिल में इसके बाद कश्मीर पर तीन बार बहस हुयी और यह बहस जारी रहेगी।

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने भारत प्रशासित कश्मीर को हासिल विशेषा हैसियत बहाल होने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि अब इस तरह की आवाज़ चीन से भी आ रही है और चीन ने साफ़ तौर पर धारा-370 की बहाली की मांग की है।

नैश्नल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि यह वही चीन है जिसके प्रधान मंत्री के भारत दौरे पर वारे न्यारे हो रहे थे, लेकिन अब वह खुले आम हमारे लिए बात कर रहे हैं।

उन्होंने जारी बरस घाटी का दौरा करने वाले विदेशी प्रतिनिधियों को कठपुतली क़रार दिया।

ग़ौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में कर्फ़्यू लगाया था और लॉकडाउन के दौरान मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा रोक कर और संसद से संविधान की धारा-370 और 35-ए ख़त्म करके कश्मीर को बांटने का प्रस्ताव पेश किया जिसे बहुमत के आधार पर मंज़ूरी मिल गयी।

भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने धारा-370 और 35-ए के ऑर्डिनेंस पर दस्तख़त किए थे और इसे पिछले साल अक्तूबर में लागू कर दिया गया था जिसके बाद कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था। (MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!

 

 

टैग्स