चीन के लिए जासूसी के आरोप में एक पत्रकार समेत 3 गिरफ़्तार
(last modified Sun, 20 Sep 2020 06:58:04 GMT )
Sep २०, २०२० १२:२८ Asia/Kolkata
  • चीन के लिए जासूसी के आरोप में एक पत्रकार समेत 3 गिरफ़्तार

भारत की राजधानी दिल्ली की पुलिस ने एक पत्रकार को समेत तीन लोगों को चीन के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है। शासकीय गोपनीयता क़ानून के तहत पत्रकार के अलावा गिरफ़्तार किए गए अन्य दो लोगों में एक चीनी महिला किंग शी और दूसरा नेपाल का नागरिक शेर सिंह उर्फ राज बोहरा है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान उसे यह पता चला है कि पत्रकार राजीव शर्मा ने भारत से संबिधित संवेदनशील जानकारियों को चीनी ख़ुफिया एजेंसी को मुहैया कराया है। दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों को बताया है कि इस मामले में एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी कंपनियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में पैसे देने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। फिलहाल इन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कोर्ट ने इन्हें 6 दिन की हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी डीसीपी संजीव यादव का कहना है कि अब तक की पूछताछ में राजीव शर्मा ने ख़ुलासा किया है कि 2016 में लिंकडइन के माध्यम से माइकल से उनका सम्पर्क हुआ। माइकल ने उन्हें जॉब का आफ़र दिया और फिर उन्हें मिलने के लिए चीन बुलाया था। वहां पर माइकल ने राजीव शर्मा को सही उद्देश्य बताया और मोटी रकम का लालच देकर जासूसी करने के लिए तैयार कर लिया। 2018 तक राजीव शर्मा माइकल के लिए काम करते रहे और फिर 2019 से जॉर्ज के लिए काम करने लगे। जॉर्ज भी चीनी ख़ुफिया एजेंसी का अधिकारी है। राजीव शर्मा पर आरोप है कि वह चीनी एजेंसियों को भारत और चीन की सीमा से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराते रहे हैं। वह पीआईबी कार्ड होल्डर हैं। 40 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं। देश के कई डिफेंस कवर करने वाले पत्रकारों से भी जानकारी जुटाकर चीन को उपलब्ध कराई जा रही थी। बताया जाता है कि आरोपी पत्रकार राजीव शर्मा के लेख चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में भी प्रकाशित होते थे। (RZ)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए