भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर झड़पें
कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली झड़पों में कई लोग हताहत व घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी करके कहा है कि भारतीय सैनिकों ने मंगलवार को कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर स्थित दो इलाक़ों पर गोलीबारी की और पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना बनाया। बयान के मुताबिक़ पाकिस्तान के आवासीय इलाक़ों पर भारतीय सैनिकों की इस गोलीबारी में एक सैनिक व एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि दो वृद्ध नागरिकों समेत चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत की इस कार्यवाही का कड़ा जवाब दिया और उसकी कई सीमावर्ती चौकियों को भारी नुक़सान पहुंचाया। पिछले एक हफ़्ते के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर होने वाली यह तीसरी झड़प है। पाकिस्तानी सेना ने पिछले हफ़्ते भी बताया था कि भारत के साथ सीमा पर होने वाली झड़प में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए